
Devendra Fadnavis on Nagpur Violence: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को विधानसभा में नागपुर में हुई हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह हिंसा एक "पूर्व नियोजित साजिश" थी, जिसमें भीड़ ने खास मकानों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. हालात को काबू में रखने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. सीएम फडणवीस ने बताया कि इस हिंसा में 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें तीन डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर भीड़ ने कुल्हाड़ी से हमला किया, जो बेहद गंभीर घटना है.
नागपुर में हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी: फडणवीस
Devendra Fadanvis : पोलिसांवर हल्ला करणाऱ्यांना सोडणार नाही! @Dev_Fadnavis #nagpur #nagpurviolence #maharashtra #manipur #sureshdhas #walmikkarad #dhananjaymunde #nagpurviolence #nagpurviolence #nagpurviolenceand #devendrafadanvis #eknathshinde #tranding #breakingnews… pic.twitter.com/abggv9EkHf
— Shreshth Maharashtra (@shreshthamaha) March 18, 2025
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह हिंसा सोमवार को तब भड़की जब औरंगजेब की कब्र को लेकर एक प्रदर्शन किया गया. देखते ही देखते यह प्रदर्शन उग्र हो गया और शहर के कई हिस्सों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं सामने आईं. भीड़ ने मकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया.
हिंसा के बाद नागपुर के कई इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. फिलहाल, पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है ताकि स्थिति फिर से न बिगड़े.
सरकार की सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, "इस हिंसा में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी इस मामले पर चिंता जताई और कहा कि यह हिंसा "एक खास समुदाय को निशाना बनाने की साजिश" का हिस्सा थी.