Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, प्रियंका गांधी ने पूछा ये सवाल, जानें अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
यूपी के कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि गैंगस्टर विकास को एनकाउंटर में मार गिराया गया है. इसके साथ ही चार पुलिस वाले भी एनकाउंटर के दौरान घायल हुए हैं.
नई दिल्ली. यूपी के कानपुर में आठ पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि गैंगस्टर विकास को एनकाउंटर (Vikas Dubey Encounter) में मार गिराया गया है. इसके साथ ही चार पुलिस वाले भी एनकाउंटर के दौरान घायल हुए हैं. कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार ने पुरे मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए विकास के मारे जाने की पुष्टि की है. वहीं इस मामले पर अब राजनीतिक पार चढ़ गया है. विकास के एनकाउंटर पर सबसे पहली प्रतिक्रिया उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सामने आई है. इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) सहित अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सवाल पूछा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि दरअसल ये कार नहीं पलटी है, राज़ खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है. यह भी पढ़ें-Vikas Dubey Dead: कानपुर कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे पुलिस एनकाउंटर में ढेर, भागने की कर रहा था कोशिश
अखिलेश यादव का ट्वीट-
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर दी ये प्रतिक्रिया-
तहसीन पूनावाला का ट्वीट-
वहीं पुरे मामले पर कानपूर के एसएसपी दिनेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिसवालों का हथियार छीनकर भागने लगा. पुलिस की तरफ से उसे आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया. बावजूद इसके उसने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में वह मारा गया है.