Vikas Dubey Encounter: प्रियंका गांधी बोली-सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज द्वारा कानपुर कांड की न्यायिक जांच हो, नेताओं-अपराधियों की सांठ-गांठ आए सामने
प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली.  गैंगस्टर एवं कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया है. पुलिस के अनुसार जब वे विकास को लेकर कानपुर लेकर आ रहे थे इस दौरान एक गाड़ी ने पुलिसिया वाहन को ओवरटेक किया. जिससे गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. उस गाड़ी में बैठे पुलिस वाले घायल हो गये. मौके का फायदा देख विकास दुबे ने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार दिया। इस मामले को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज द्वारा मामले की जांच कराने की मांग की है.

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज द्वारा कानपुर कांड की न्यायिक जांच हो. जिन्होंने विकास दुबे जैसे अपराधी की परवरिश की है उनकी असलियत सामने आनी चाहिए. जब तक राजनेताओं और अपराधियों के बीच की सांठ-गांठ सामने नहीं आती तब तक न्याय नहीं होगा. यह भी पढ़ें-गैंगस्टर विकास दुबे की COVID-19 रिपोर्ट आई निगेटिव, पोस्टमार्टम के लिए हरी झंडी

वहीं पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए  विकास दुबे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू गांव में हुए मुठभेड़ मामले में सूबे की पुलिस ने  विकास दुबे सहित 21 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. साथ ही इस मामले में 60 से 70 अन्य अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं. इन सभी आरोपियों में से पुलिस ने छह को एनकाउंटर में मारा है जबकि तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं.