CM Yogi Poster Batenge toh Katenge: महाराष्ट्र चुनाव के बीच मुंबई की सड़कों पर लगे सीएम योगी के पोस्टर, 'लिखा गया 'बंटेंगे तो कटेंगे'; देखें VIDEO
(Photo Credits Twitter)

CM Yogi Poster Batenge toh Katenge: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे की गूंज मुंबई में भी दिखाई दे रही है. हालांकि इस नारे में उन्होंने कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में दिए थे. लेकिन महाराष्ट्र में होने जा रहे चुनाव से पहले मुंबई के कई इलाकों में योगी की फोटो के साथ 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे वाले पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में सीएम की फोटो के संदेश लिखा गया है कि बंटेंगे तो कटेंगे,एक रहेंगे तो नेक रहेंगे सुरक्षित रहेंगे.

सीएम योगी के 'बंटेंगे तो काटेंगे' वाले पोस्टर पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'जब भारत को आजादी मिली तो विभाजन हुआ. उसके बाद लोगों ने विभाजन की भयावहता देखी. यही (बटेंगे तो काटेंगे) निष्कर्ष है और इस भावना के पीछे मूल भावना है कि ऐसा दोबारा न हो.'वहीं बीजेपी प्रवक्ता अजीत चव्हाण ने पोस्टर लगाए पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि उम्मीद है हिंदू समाज अपील को सुनेगा. यह भी पढ़े: Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी के 99 उम्मीदवारों का ऐलान, लिस्ट में देखें किसको कहां से मिला टिकट

मुंबई में सीएम योगी के आगे पोस्टर:

 जानें पोस्टर को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने क्या कहा: 

बीजेपी कार्यकर्ता ने लगाए पोस्टर!

बताया जा रहा है कि मुंबई की सड़कों पर ये बैनर बीजेपी कार्यकर्ता के द्वारा लगवाए गए हैं. बीजेपी के एक कार्यकर्ता विश्वबंधु राय ने ये बैनर्स लगवाए हैं.इसे महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि  इस यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ स्लोगन लिखे ये बैनर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं.

 

महाराष्ट्र में 20 नंवबर को है मतदान, 23 को नतीजें:

महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल 26 नवम्बर को ख़त्म हो रहा है. सरकार का कार्यकाल ख़त्म होने से पहले महाराष्ट्र की 288 सदस्यों वाली सीटों  पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होंगे. जिन वोटों की गिनती 23 नवंबर को आएंगे. उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे.