Nana Patole Viral Video: कांग्रेस नेता नाना पटोले का अपने कार्यकर्ता से पैर धुलाने का वीडियो वायरल, सफाई में कहा- खुद से धोया पैर
Photo Credit- IANS

Nana Patole Viral Video: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले एक बार फिर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, वह एक पार्टी कार्यकर्ता से अपने पैर धुलवा रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद भाजपा के नेता हमलावर नजर आ रहे हैं. पैर धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाना पटोले की ओर से अब सफाई पेश की गई है.

उन्होंने कहा कि इसमें स्पष्टीकरण की बात नहीं है. मैं संत श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा के दर्शन करने गया था. जब वहां से वापस आने लगा तो बारिश के कारण जमीन कीचड़ से भर गई थी. जिसके बाद एक कार्यकर्ता ने मेरे पैर पर पानी गिराया और मैंने खुद अपने हाथों से अपने पैरों को धोया. अब उसको अलग ढंग से दिखाया जा रहा है.

ये भी पढें: Nana Patole Car Accident: भंडारा में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पटोले

कांग्रेस नेता नाना पटोले का अपने कार्यकर्ता से पैर धुलाने का वीडियो वायरल

नाना पटोले ने आगे कहा कि मैं एक किसान आदमी हूं. सरकार में बैठे कई नेताओं पर ईडी और सीबीआई का कीचड़ लगा हुआ है, उनके भी कारनामे उजागर होने चाहिए. किसान कर्ज के कीचड़ में फंसा हुआ है, उसे बाहर निकालो. गुजरात और बिहार में भाजपा की सरकार है, वहां पेपर लीक होने के बाद बच्चों की जिंदगी खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद नाना पटोले को बदनाम करने की कोशिश हो रही है. महाविकास अघाड़ी को ज्यादा सीट मिलने से भाजपा हमको निशाने पर ले रही है. सरकार मराठाओं का आरक्षण क्यों नहीं दे रही है ? दस साल से केंद्र में और यहां पर इनकी सरकार है. यह समाज में लड़ाई पैदा कर रहे हैं.

दरअसल, पटोले अकोला जिले के वडगांव में पार्टी समर्थक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम के दौरान पटोले ने संत श्री गजानन महाराज की पालकी यात्रा का भी दौरा किया, जहां बारिश के कारण जमीन कीचड़ से भर गई थी. वह अन्य लोगों के साथ कीचड़ भरे मैदान से होकर पालकी यात्रा तक गए. इस दौरान पटोले के पैर कीचड़ से सने हुए थे और उन्होंने साफ करने के लिए पानी मंगवाया. जिसके बाद विजय गुरव नाम के एक कार्यकर्ता ने पटोले के कीचड़ से सने पैर अपने हाथों से धोए.