Uttarakhand Politics: उत्तराखंड में खत्म नहीं हुआ है सियासी सस्पेंस, त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर बीजेपी आलाकमान जल्द ले सकती है बड़ा फैसला
उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. माना जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर बीजेपी आलाकामन जल्द ही कोई फैसला ले सकता है. हालांकि अगले साल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मुड में नहीं है. रावत को लेकर सोमवार को भी कई बैठकें बीजेपी नेताओं के बीच चली हैं. लेकिन कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है.
नई दिल्ली, 09 मार्च 2021. उत्तराखंड में जारी सियासी घमासान (Uttarakhand Politics) खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. माना जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) को लेकर बीजेपी आलाकामन जल्द ही कोई फैसला ले सकती है. हालांकि अगले साल विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पार्टी जल्दबाजी नहीं करना चाह रही है. रावत को लेकर सोमवार को भी कई बैठकें बीजेपी नेताओं के बीच चली हैं. लेकिन कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है.
बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुश्किलें विधायकों के एक गुट के नाराज होने से शुरू हुई है. रिपोर्ट के अनुसार विधायकों और मंत्रियों की सुनवाई नहीं होने से पूरा मामला शुरू हुआ है. यही कारण है कि नाराज चल रहे भाजपा के विधायकों की तरफ से सीएम को बदलने की मांग शुरू हो गई है. पार्टी आलाकमान ने दो ऑब्जर्वर को देहरादून भेजा था जिन्होंने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है. यह भी पढ़ें-नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत दिल्ली रवाना
वहीं पुरे मामले पर अपना पक्ष उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज बीजेपी आलाकमान के सामने रखने वाले हैं. खबरें यह भी हैं कि नाराज विधायकों को मंत्रीपद दिया जा सकता है. दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत सीएम बदलने की चर्चा को सिरे से खारिज कर चुके हैं. लेकिन यह मामला लगातार बीजेपी की फांस बनता जा रहा है.