उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Election) में जीत के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. मुख्यमंत्री के चयन की तैयारी के बीच दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठकों का दौर जारी है. खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के हारने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पार्टी पहाड़ी राज्य की कमान किसके हाथों में देगी यह इस समय का सबसे बड़ा सवाल है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया.
मुख्यमंत्री पद की रेस में जिन नेताओं का नाम आगे है वे दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं. इस लिस्ट में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और अजय भट्ट शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बने रहने के लिए भी समर्थन बढ़ रहा है.
इस बीच पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि पार्टी उन्हें जो भी भूमिका देगी, वह उसे निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "राज्य में भाजपा की जीत का मतलब है कि राज्य के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में किए जा रहे विकास कार्यों को स्वीकार किया है. मैं पार्टी का एक साधारण कार्यकर्ता हूं, जिसे कोई प्रशासनिक पद न होने के बावजूद राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था."
अपनी विधानसभा में अपनी सीट हारने पर धामी ने कहा कि उन्हें पूरे राज्य पर ध्यान देना था और खटीमा निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा, "मैं खटीमा में लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं और राज्य भर में लोगों की भलाई के लिए काम करते रहने का संकल्प करता हूं."
बीजेपी के राज्य मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ 6-7 विधायक अपनी सीट खाली करने के लिए आगे आए हैं ताकि धामी फिर से चुनाव लड़ सकें और मुख्यमंत्री बने रहें.