बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ...निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णकांत कोटियाल ने मारी बाजी
Uttarakhand Civic Election Results 2018 :उत्तराखंड में 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई. कुछ ही देर में प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल जाएगा. शुरुवाती रिपोर्ट्स के अनुसार 84 निकायों के 75 वार्डो पर घोषित हुआ परिणाम, जिनमें 57 वार्डो पर निर्दलीयों ने बाजी मार ली है.
प्रदेश में सात नगर निगमों, 39 नगर परिषदों तथा 38 नगर पंचायतों सहित 84 नगर निकायों के लिये एक चरण में 18 नवंबर को मतदान हुआ था. पिछले साल विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने वाली बीजेपी सरकार पर इन चुनावों में अपने प्रदर्शन को दोहराने का दबाव भी है. वर्ष 2017 में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर जीत हासिल की थी. उस दौरान कांग्रेस का सुपडा साफ़ हो गया था.