20 Nov, 14:13 (IST)

बीजेपी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ...निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णकांत कोटियाल ने मारी बाजी 

20 Nov, 13:48 (IST)

 111 वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशियों ने, 38 वार्ड पर बीजेपी, 13 वार्ड  कांग्रेस को मिली जीत 

20 Nov, 13:40 (IST)

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रमोद मेहता सबसे आगे, दूसरे पर बीजेपी के कुंदन परिहार और तीसरे में कांग्रेस के महेश कांडपाल रहे.  

20 Nov, 13:32 (IST)

बीजेपी के विनय राणा 260 वोटों से जीते

20 Nov, 13:30 (IST)

निकाय चुनाव के 1148 वार्ड में से बीजेपी 43 सीटों पर जीत चुकी है और 2 सीटों पर आगे चल रही है.

20 Nov, 13:22 (IST)

रूद्रप्रयाग वार्ड नंबर 4 से बीजेपी के सुरेंद्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की.

20 Nov, 13:19 (IST)

उत्तराखंड निकाय चुनावों में  निर्दलीय प्रत्याशियों को भारी सफलता मिली हैं. अबतक 111 वार्ड के नतीजों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. 38 वार्ड पर बीजीपी और 13 वार्ड  कांग्रेस को जीत मिली है. 

Uttarakhand Civic Election Results 2018 :उत्तराखंड में 84 नगर निकायों के 1148 पदों के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई. कुछ ही देर में प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल जाएगा. शुरुवाती रिपोर्ट्स के अनुसार 84 निकायों के 75 वार्डो पर घोषित हुआ परिणाम, जिनमें 57 वार्डो पर निर्दलीयों ने बाजी मार ली है.

प्रदेश में सात नगर निगमों, 39 नगर परिषदों तथा 38 नगर पंचायतों सहित 84 नगर निकायों के लिये एक चरण में 18 नवंबर को मतदान हुआ था. पिछले साल विधानसभा चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल करने वाली बीजेपी सरकार पर इन चुनावों में अपने प्रदर्शन को दोहराने का दबाव भी है. वर्ष 2017 में बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों में से 57 पर जीत हासिल की थी. उस दौरान कांग्रेस का सुपडा साफ़ हो गया था.