Uttarakhand बीजेपी चीफ मदन कौशिक पर विधायक संजय ने लगाए बड़े आरोप, कहा- चुनाव में अपनी पार्टी को हराने के लिए किया काम
लक्सर विधायक ने कहा- ‘उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस चुनाव में पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए कई बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है. उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार का समर्थन किया. वह देशद्रोही है.
उत्तराखंड (Uttarakhand) बीजेपी चीफ मदन कौशिक (BJP Chief Madan Kaushik) पर गंभीर आरोप लगा है. बीजेपी विधायक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) ने मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि कौशिक ने विधानसभा चुनाव में अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया और बसपा उम्मीदवार का समर्थन किया. Uttarakhand: 8 मई को खुलेंगे श्री बद्रीनाथ मंदिर के कपाट, चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू.
न्यूज एंजेसी ANI से लक्सर विधायक ने कहा- ‘उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस चुनाव में पार्टी की हार सुनिश्चित करने के लिए कई बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया है. उन्होंने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ रहे बसपा उम्मीदवार का समर्थन किया. वह देशद्रोही है. मैं पार्टी नेतृत्व से उन्हें पार्टी से बर्खास्त करने की मांग करता हूं.’
विधायक के आरोपों पर घिरे मदन कौशिक
उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए चुनाव में 65 फीसदी से अधिक मतदान हुआ जहां 632 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में सभी 11697 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा और 65.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सभी 13 जिलों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे मतदान का समय समाप्त होने तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी थीं.
बीजेपी की तरफ से पार्टी का दारोमदार मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कंधों पर है. कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी का नेतृत्व किया. आम आदमी ने कर्नल अजय कोठियाल को सीएम उम्मीदवार हैं.