अखिलेश यादव के बयान पर भड़के चाचा शिवपाल, कहा- BJP में भेजना है तो मुझे निकाल दो

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. इस बीच अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अगर उन्हें लेना चाहती है, इसमें देरी क्यों कर रही है. उन्होंने कहा अगर बीजेपी चाचा को लेना चाहती है, तो ले ले. सपा प्रमुख के इस बयान पर अब शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव (Photo Credits: Twitter)

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. इस बीच अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अगर उन्हें लेना चाहती है, इसमें देरी क्यों कर रही है. उन्होंने कहा अगर बीजेपी चाचा को लेना चाहती है, तो ले ले. सपा प्रमुख के इस बयान पर अब शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी में भेजना है तो मुझको निकाल देना चाहिए. शिवपाल की नाराजगी पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- बीजेपी 'चाचा' को लेना चाहती हैं तो देरी क्यों कर रही हैं. 

अखिलेश यादव के बयान को चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने गैर जिम्मेदाराना बताया है. उन्होंने कहा, समाजवादी पार्टी के 111 विधायक जो जीते हैं उनमें से हम एक हैं अगर बीजेपी में भेजना है तो मुझको निकाल देना चाहिए. इस दौरान शिवपाल ने अपने अगले कदम के बारे में जानकारी नहीं दी.

बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा था, 'अगर बीजेपी चाचा को लेना चाहती है, तो देर क्यों कर रही हैं? आप खुद सोचें, बीजेपी के लोग देरी क्यों कर रहे हैं..आपको सोचना चाहिए कि इसके पीछे क्या कारण हो सकता है." पत्रकारों ने उनसे चाचा शिवपाल की नाराजगी की खबरों के बारे में पूछा था. अपने चाचा से नाराजगी का कारण पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा, ‘‘मेरी कोई नाराजगी नहीं है, लेकिन भाजपा को बताना चाहिए कि वह खुश क्यों है?’’

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच तकरार की खबरें गर्म हैं. इसके साथ आजम खान और अखिलेश के बीच भी नाराजगी की खबरें हैं.

Share Now

\