उत्तर प्रदेश: मुलायम सिंह यादव ने युवाओं से अपील, कहा- गरीबों की आवाज बनकर सामने आए नौजवान
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को यहां कहा कि अब गरीबों की आवाज बनकर नौजवानों को सामने आना चाहिए. मुलायम ने अपने 81वें जन्मदिन पर पार्टी राज्य मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी अपने अपने गांव में किसी गरीब का जन्मदिन मनाएं.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने शुक्रवार को यहां कहा कि अब गरीबों की आवाज बनकर नौजवानों को सामने आना चाहिए. मुलायम ने अपने 81वें जन्मदिन पर पार्टी राज्य मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "पार्टी के सभी कार्यकर्ता भी अपने अपने गांव में किसी गरीब का जन्मदिन मनाएं. वह तभी समझेंगे कि उनका जन्मदिन मनाने का उद्देश्य सफल हो गया है. सभी नौजवान गरीब की आवाज बनकर आगे आएं. ऐसा करके सपा की साख और सम्मान में इजाफा होगा."
पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी कार्यकर्ता जब किसी गरीब का जन्मदिन मनाने का निर्णय करें तो उस कार्यक्रम में उन्हें भी आमंत्रित करें, और वह उसमें जरूर शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि "इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ता गरीबों के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ मजबूत आवाज बनें. इस सबसे इससे जनता को यह विश्वास हो जाएगा कि सिर्फ सपा ही गरीबों को सम्मान देती है."
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव का परिवार फिर होगा एक? शिवपाल यादव सपा से गठबंधन को तैयार, अखिलेश के बारे में कही ये बात
सपा संस्थापक ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि "बुंदेलखंड में एक महिला ने एक संगठन बनाया था, जिसने गरीबों को त्यौहार मनाने में मदद की थी. उसने बाद में बुंदेलखंड में सपा को वोट दिलाने में काफी मदद की थी." उन्होंने कहा कि उनकी दिली इच्छा है कि कार्यकर्ता भी आगे चलकर मुलायम सिंह यादव बनें, ताकि उनका भी इसी तरह सम्मान हो. पूर्व रक्षामंत्री ने कहा कि जो नौजवान कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहते हैं, वे मिलें, और वह उन्हें बताएंगे कि आगे कैसे बढ़ना है.
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे "हमेशा अन्याय का विरोध करें और न्याय का साथ दें. ऐसा होने से सपा सबसे महत्वपूर्ण पार्टी बन जाएगी. आज देश के सामने बहुत-सी समस्याएं हैं. पार्टी कार्यकर्ता उनके खिलाफ आवाज उठाएं." इस मौके पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन समेत अनेक वरिष्ठ पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.