Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी बढ़ गई हैं. राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एक दूसरे पार्टी से गठबंधन के लिए गुणा-गणित में जुटी हुई हैं, ताकि इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत मिल सके. इसी कड़ी में बिहार की पार्टी जेडीयू जो एनडीए का हिस्सा है, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन दोनों पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होने पर जेडीयू उत्तर प्रदेश में अकेले ही चुनाव लड़ने के बारे में फैसला लिया है.
दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं होने पर जेडीयू के यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने कहा कि लखनऊ में 18 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष अनूप पटेल ने बैठक बुलाई है. बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बारे में फैसला लिया जायेगा. वहीं दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन नहीं होने बिहार और केंद्र में भले ही बीजेपी और जेडीयू सरकार में एक साथ हैं. लेकिन यूपी में नीतीश कुमार और बीजेपी के नेताओं में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सीएम योगी समेत पार्टी के नेता एक दूसरे के खिलाफ मैदान में दिखेंगे. यह भी पढ़े: UP Election 2022: यूपी के चुनावी अखाड़े में बिहार की चार पार्टियां, 3 है NDA का हिस्सा, लेकिन अभी सस्पेंस बरकरार!
यूपी में जेडीयू अकेले लड़ेगी चुनाव:
JD(U) to fight UP polls independently after no response from BJP on alliance
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2022
दरअसल उत्तर प्रदेश में जेडीयू ने पहले बीजेपी के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसके लिए अपने वरिष्ठ नेता और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह को बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे की बातचीत के लिए अधिकृत किया था. लेकिन बीजेपी से बात नहीं बनने पर जेडीयू अब यूपी में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.