यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का तंज, कहा- कांग्रेस के डूबते जहाज़ की जिन-जिन लोगों ने सवारी की है, उनका हश्र बहुत बुरा हुआ
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कांग्रेस के डूबते जहाज़ की जिन-जिन लोगों ने सवारी की है, उनका हश्र बहुत बुरा हुआ
लखनऊ: बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) को मिली हार के बाद पार्टी में बयान बाजी शुरू हैं. आरजेडी के नेताओं के साथ ही कांग्रेस के नेता भी पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार पर अपनी प्रतिक्रया देते हुए कहा कि चुनाव 5 स्टार होटल में रहकर नहीं लड़ा जाता है. लोगों के बीच में जाने की जरूरत हैं. गुलाम नबी के इन्हीं बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीशांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसते हुए कांग्रेस को डूबती जहाज कहा है.
ऊर्जा मंत्री शर्मा ने सोमवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि देश की जनता को लगता है कि राहुल गांधी की कांग्रेस इस देश के ऊपर बोझ है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को डूबते जहाज की संज्ञा देते हुए कहा कि कांग्रेस के डूबते जहाज़ की जिन-जिन लोगों ने सवारी की है, उनका हश्र बहुत बुरा हुआ है. शर्मा ने अपने बयान में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और बिहार में तेजस्वी यादव का उदाहरण का दिया . दोनों ने इस जहाज़ की सवारी की थी. दोनों को डूबना पड़ा. यह भी पढ़े: Ghulam Nabi Azad on Party Leadership: हार को लेकर मचे अंतर्कलह पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, कहा- लीडर बदलने से नहीं बदलेगी पार्टी, ढांचा बदलने की है जरूरत
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2017 में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. जिस चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ ही कांग्रेस को हार का मुंह देखना पद था. वहीं बिहार में हुए विधानसभा में चुनाव में महागठबंधन के तहत आरजेडी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ी.आरजेडी का फिलहाल प्रदर्शन ठीक रहा. लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा. कांग्रेस को 2015 में जहां 27 सीटें मिली थी. वहीं इस चुनाव में कांग्रेस को 8 सीटोंका नुकसाना हुआ और सिर्फ 19 सीटों पर जीत हासिल हुआ. वहीं आरजेडी को 75 सीटों पर जीत हासिल हुई.