UP चुनाव में मिले हार पर कांग्रेस नेता ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, कहा- प्रियंका से भी इस्तीफा लें

उत्तर प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की अपमानजनक हार ने पार्टी स्तर पर अंदरूनी कलह को हवा दी है। पार्टी नेता अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं.

प्रियंका गांधी (Photo Credit : ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की अपमानजनक हार ने पार्टी स्तर पर अंदरूनी कलह को हवा दी है। पार्टी नेता अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश की प्रभारी हैं. हाल ही में पार्टी से निकाले गए एआईसीसी सदस्य जीशान हैदर (AICC Member Zeeshan Haider) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है कि पार्टी की परंपरा को ध्यान में रखते हुए प्रियंका को भी विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए.

उन्होंने कहा कि 2012 में तत्कालीन पार्टी प्रभारी दिग्विजय सिंह और यूपीसीसी अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने चुनावी हार के बाद इस्तीफा दे दिया था. इसी तरह, प्रभारी गुलाम नबी आजाद और यूपीसीसी अध्यक्ष राज बब्बर ने भी 2017 के चुनाव के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिए संकेत, सिद्धू समेत 5 PCC अध्यक्षों को हटाने के बाद कई और नेताओं की होगी छुट्टी

कांग्रेस नेता जीशान हैदर का पत्र:

हैदर ने लिखा कि जहां यूपीसीसी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है, वहीं प्रियंका के इस्तीफे पर कुछ नहीं कहा गया है. उन्होंने कहा, "पार्टी ने जिन 400 सीटों पर चुनाव लड़ा, उनमें से 387 सेटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। यह सीधे प्रियंका और उनकी टीम के प्रदर्शन को दर्शाता है.

हैदर को स्पष्ट रूप से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था क्योंकि उन्होंने प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह के 'अधिकार' पर सवाल उठाया था.

Share Now

\