Unlock 1: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- चार स्टेज के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक शुरू होने जा रहा है
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार यानि आज प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सोमवार से चार स्टेज में लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक शुरू होने जा रहा है. एनसीआर (NCR), गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddh Nagar) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप जिलाधिकारी कंटेनमेंट जोन्स और आवागमन की व्यवस्था देखेंगे. इंटर स्टेट के लिए दो राज्यों की सहमति अनिवार्य होगी. हम इंट्रा स्टेट बस और टैक्सी सेवाएं प्रारंभ करने जा रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा अगर कोई निजी साधन से एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहा है तो उसमें प्रतिबंध नहीं बशर्ते वो लोक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक न हो. इस चीज को स्थानीय प्रशासन तय करेगा. खासकर नोएडा और गाजियाबाद में लोक स्वास्थ्य के लिए क्या सही हो सकता है ये जिला प्रशासन तय करेगा.

यह भी पढ़ें- वैश्विक सहयोग के साथ ही होगा कोरोना वायरस महामारी का अंत, सभी देशों को मिल-जुलकर करना होगा प्रयास

बता दें कि बीते शनिवार को केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0 in India) की घोषणा कर दी है. गृह मंत्रालय (Union Ministry of Home Affairs) ने लॉकडाउन 5.0 की गाइडलाइंस जारी की है. कंटेनमेंट जोन के बाहर केंद्र सरकार ने छूट दी है. यह गाइडलाइंस 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी.

गाइडलाइंस के अनुसार कुछ चीजों पर पाबंदी जारी रहेगी जिसमें अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट, मेट्रो रेल, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार सहित अन्य का समावेश है. सरकार की तरफ से कहा गया कि इन गतिविधियों के खोलने को लेकर फैसला फेज 3 में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के शामली में कोविड-19 के चार मरीज संक्रमण मुक्त हुए, कोरोना का एक नया मामला आया सामने

बता दें कि आदेश में कहा गया है कि इन गतिविधियों को शुरू करने की तारीखों को लेकर फैसला हालात को देखते हुए किया जाएगा. पहले फेज में मंदिर, होटल, शॉपिंग मॉल को 8 जून, 2020 से खोलने की अनुमति दी जाएगी.