उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ का बेसिक शिक्षकों को लेकर बड़ा फैसला, अंतर्जनपदीय तबादले की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार आम लोगों को राहत देने का काम कर रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्जनपदीय तबादलों को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है. सीएम ने इस बात पर खास जोर देते हुए कहा कि इससे जुड़े जो भी गतिरोध थे वह अब खत्म हो चुके हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 14 दिसंबर. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार आम लोगों को राहत देने का काम कर रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Teachers) के अंतर्जनपदीय तबादलों को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया है. सीएम ने इस बात पर खास जोर देते हुए कहा कि इससे जुड़े जो भी गतिरोध थे वह अब खत्म हो चुके हैं.

योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्जनपदीय तबादलों को तुरंत पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह सूबे कि युवाओं की सुविधा का मसला है. इसलिए इसमें तेजी बरती जानी चाहिए. उन्होंने इसे जनहित से जुड़े काम भी बताया. सीएम ने अपने सरकारी आवास पर हाईलेवल बैठक में अलग-अलग विभागों की रिव्यु के दौरान यह बातें कही हैं. उन्होंने अधिकारियों को इसकी समय-समय पर निगरानी करने के लिए भी कहा है. यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ी सौगात, प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों को मिलेगी सरकारी नौकरी

वहीं इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में बेसिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों को शिक्षा सत्र के बीच ट्रांसफरो पर लगाई रोक को हटा लिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने सूबे की योगी सरकार को ट्रांसफर करने की अनुमति दी है. दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादला करने की डिमांड करते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अर्जी दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.

Share Now

\