Uttar Pradesh: सीएम Yogi Adityanath ने दशहरा और दीपावली पर्व से पहले मनरेगा कर्मियों को दिया बड़ा उपहार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 4 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में दशहरा और दीपावली पर्व से पहले मनरेगा कर्मियों (Mgnrega Workers) को बड़ा उपहार दिया है. जी हां सीएम योगी आदित्यनाथ ने पर्व से पहले मनरेगा कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने का फैसला लिया है. सीएम ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की तरह एचआर पालिसी लानें का ऐलान किया है. इसके तहत मनरेगा कर्मियों को आकष्मिक अवकाश 24 दिन और चिकित्सा अवकाश 12 दिन प्राप्त होगी.

सीएम ने इस उपहार की घोषणा सोमवार यानी आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन के तहत की. इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ (Lucknow) स्थित डिफेंस एक्सपो मैदान वृंदावन में किया गया. सीएम ने इस दौरान मनरेगा कर्मियों के जॉब चार्ट में ग्राम्य विकास विभाग के दूसरे कामों को ऐड करने की भी घोषणा की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि रोजगार सेवक की सेवा कि समाप्ति से पहले पूर्व उपायुक्त मनरेगा की मंजूरी आवश्यक होगी. सीएम के इस ऐलान के बाद मनरेगा कर्मियों को कोई जबरदस्ती उनके काम से निकाल नहीं सकता है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उप्र में भाजपा सरकार ने भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं किया :योगी आदित्यनाथ

सीएम ने कहा कि रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति के पूर्व उपायुक्त मनरेगा की सहमति आवश्यक होगी. यानि कोई जबरदस्ती नहीं हटा पाएगा. उन्होंने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक यदि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के निकटतम संबंधी या परिवारीजन हैं, तो उन्हें निकटतम रिक्त ग्राम पंचायत में तैनात किया जाएगा. उनकी सेवाएं समाप्त नहीं होंगी. इसी तरह उन्होंने महिला ग्राम रोजगार सेविका के विवाह के बाद उन्हें नए जिले में तैनात किया जाएगा. इसके अलावा सभी महिला संविदा कार्मिकों 180 दिन का मातृत्व अवकाश लागू कर दिया गया है.

योगी ने मनरेगा कर्मियों को अब ग्राम रोजगार सेवकों को 10 हजार, तकनीकी सहायकों को 15,656, कंप्यूटर आपरेटरों को 15,156, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को 34,140, लेखा सहायक को 15,156, आपरेशन सहायक को 18,320, हेल्पलाइन एक्जीक्यूटिव को 18,320, चतुर्थ श्रेणी कर्मी को नौ हजार, ब्लॉक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को 14,100, डिस्ट्रिक्ट सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को 19 हजार नौ सौ रुपए का मानदेय अक्तूबर माह से देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | योगी आदित्यनाथ के नाम की पट्टिका को विरूपित करने के मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए और जहां कहीं भी भ्रष्टाचार के प्रकरण संज्ञान में आएं, उसमें कठोरता पूर्वक कार्यवाही भी की जाए. उन्होंने कहा कि विभाग को इस वर्ष कम से कम 20 लाख परिवारों को सौ दिन का रोजगार देते हुए 13 हजार करोड़ का कार्य कराना चाहिए. महिला मेटों का समयबद्ध ढंग से प्रशिक्षण होने पर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के स्वावलंबन में बड़ी भूमिका हो सकती है.

उन्होंने कहा कि मुझे याद है, जब ग्राम रोजगार सेवकों को कई-कई वर्षों से मानदेय का भुगतान नहीं हो पाता था. यह बात अक्सर हमारे सामने आती थी. हमने कहा कि यह सभी लोग शासन से अल्प मानदेय पाते हैं और इसे भी हम कई-कई वर्षों तक न दें, तो अन्याय है. तत्काल हमने शासन से 225 करोड़ रुपए स्वीकृत किए और विभाग ने समयबद्ध ढंग से पहुंचाने का कार्य किया.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | सपा-बसपा की सरकारों में हिंदू पर्व प्रतिबंधित किये जाते थे : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य स्तर पर अपर आयुक्त मनरेगा योगेश कुमार आदि, विकास खंड के अधिकारियों, कई मनरेगा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत भी किया. इस दौरान ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह और राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया.