मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह का 'पाकिस्तान जाओ' बयान का केशव मौर्य ने किया बचाव, कहा- कुछ गलत नहीं है
केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits ANI)

लखनऊ: सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पाकिस्तान चले जाओं मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है. शनिवार को मेरठ के एडीजी प्रशांत कुमार खुद सफाई देने के लिए सामने आये. वहीं रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya)  ने एसपी के बयान को लेकर बचाव किया है. उन्होंने पुलिस अधिकारी के सफाई में कहा कि वह बयान सभी मुसलमानों के लिए नहीं था. बल्कि उन लोगों के खिलाफ था जो लोग हिंसा प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे.

उपमुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि जो लोग पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे. जो पुलिस वालों पर पथराव कर रहे थे. एसपी  ने उनको लेकर वह बयान दिया. ऐसे में उनका बयान गलत नहीं हैं. कहे तो एक तरफ से उपमुख्यमंत्री पुलिस अधिकारी का बचाव किया. क्योंकि एसपी के इस बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बीएसपी प्रमुख मायावती भी विरोध जताते हुए पुलिस वाले के प्रति इस भाषा को इस्तेमाल करने पर निंदा कर चुकी है. यह भी पढ़े: CAA Protests: मेरठ के एसपी सिटी के ‘पाकिस्तान चले जाओ’ वाले बयान पर ADG प्रशांत कुमार ने दी सफाई, कहा- हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके थे

वायरल वीडियो सच है तो कार्रवाई होनी चाहिए: मुख्तार अब्बास नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मीडिया के बातचीत में कहा कि यदि मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण का वायरल वीडियो सच है तो यह निंदनीय है. उनके खिलाफ तुरतं कारवाई की जानी चाहिए. नकवी ने कहा कि 'किसी भी स्तर पर हिंसा, पुलिस द्वारा हो या भीड़ द्वारा, यह अस्वीकार्य है. यह लोकतांत्रिक देश का हिस्सा नहीं हो सकता.

बता दें कि 20 दिसंबर को मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे. मेरठ में प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने पाकिस्तान चले जाओ शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसका किसी ने वीडियो बना लिया था जो अब लोगों के बीच वायरल हो रहा है.