बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में 25 जुलाई से लापता एक वकील का मर्डर हो गया है. यूपी पुलिस ने जांच कर लापता वकील की लाश को बरामद कर लिया है. वकील कोतवाली खुर्जा क्षेत्र से लापता हो गए थे, मृतक वकील का नाम धर्मेंद्र चौधरी (Advocate Dharmendra Chaudhary ) बताया जा रहा है. सूबे में लगातार आपराधिक घटनाएं बड़ी तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर है. इसी कड़ी में एक बार फिर प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर हमला बोला है. प्रियंका ने कहा कि राज्य में जंगलराज बढ़ता जा रहा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उप्र में जंगलराज फैलता जा रहा है. क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर है. बुलंदशहर में श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी का 8 दिन पहले अपहरण हुआ था. कल उनकी लाश मिली. कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर. हर घटना में कानून व्यवस्था की सुस्ती है और जंगलराज के लक्षण हैं. पता नहीं सरकार कब तक सोएगी? यह भी पढ़ें-CM योगी को प्रियंका गांधी ने फिर लिखा पत्र, कहा- कानून व्यवस्था ठीक करें, जनता परेशान है
प्रियंका गांधी का ट्वीट-
उप्र में जंगलराज फैलता जा रहा है।
क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर है।
बुलंदशहर में श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी का 8 दिन पहले अपहरण हुआ था। कल उनकी लाश मिली।
कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर। हर घटना में कानून व्यवस्था की सुस्ती है और जंगलराज के लक्षण हैं।
पता नहीं सरकार कब तक सोएगी?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 1, 2020
ज्ञात हो कि 37 वर्षीय वकील धर्मेंद्र चौधरी का अपहरण 8 दिन पहले किया गया था. वे रोजाना की तरह अपने घर से सुबह निकले थे. लेकिन रात में जब वे घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की. इसके बाद जब वे नहीं मिले तो परिवार ने पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस ने तुरंत धर्मेंद्र की खोज शुरू की. इस दौरान उन्हें उनकी बाइक गांव खबरा के पास स्थित जंगल से मिली। परिवार का कहना है कि चौधरी की हत्या पैसों के लेन-देन की वजह से हुई है.