मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा ने आजम खान को दी नसीहत, कहा- उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए
समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान के बयान को लेकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादवकी छोटी बहू अपर्णा यादव का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में आजम खान को सलाह देते हुए कहा है कि वे उन्हें अपने बयान को लेकर मांफी मांग लेनी चाहिए.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी से सांसद आजम खान (Azam khan) के बयान को लेकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) का एक बयान आया है. उन्होंने अपने बयान में आजम खान को सलाह देते हुए कहा है कि वे एक बड़े नेता हैं. इस अभद्र बयान पर उनको रमा देवी से माफी मांग लेनी चाहिए. यदि इस विवाद को लेकर वे माफी मांग लेते है तो पूरा विवाद ही खत्म हो जाएगा और इससे उनका कद नहीं कम हो जाएगा. मुझे लगता है कि आजम खान राजीनीति के मंझे हुए खिलाडी हैं. उन्हें सदन में इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए थी.
अपर्णा यादव अपने बयान में यह भी कहा कि उनके आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी सांसद रमा देवी और दूसरे अन्य लोग माफी मांगने की मांग कर रहे हैं तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए. उन्हें नहीं मालूम की उन्होंने ऐसा क्यों कहा. उन्हें उकसाया भी नहीं गया और एक अच्छे वक्ता माने जाते हैं. ऐसे में उन्हें पता होना चाहिए कि संसद में उनसे कैसे व्यवहार की उम्मीद की जाती है. यह भी पढ़े: बीजेपी की सहयोगी पार्टी LJP से सांसद वीणा देवी भी आजम खान के उतरी विरोध में, कहा- माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
बता दें कि सपा नेता आजम खाना के बयान को लेकर अपर्णा यदव पहले भी विरोध कर चुकी है. जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के समय उनके सामने भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ रही जया प्रदा को लेकर एक अशोभनीय बयान दिया था. जिस बयान को लेकर भी उन्होंने एतराज जताया था. और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव से आजम खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान रामपुर से एसपी सांसद आज़म खान ने सभापति की कुर्सी पर बैठी रमा देवी पर निजी और विवादास्पद टिप्पणी की थी. इसे लेकर संसद में काफी हंगामा हुआ था. जिसके बाद लोगों ने आजम खान से उनके बयान को लेकर मांफी मांगने की मांग कर रहे है. मांगी नहीं मांगने पर लोगों स्पीकर ओम बिरला ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है