अखिलेश यादव का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- UP उत्तम प्रदेश की जगह बन गया 'हत्या प्रदेश'
अखिलेश यादव ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश जो उत्तम प्रदेश कहलाया जाना था आज 'हत्या प्रदेश' कहा जा रहा है. यहां लगातार हत्याएं हो रही हैं. अखिलेश ने कहा योगी सरकार कि नीति पर काम कर रही है.
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर सूबे की योगी सरकार पर निशाना साधा. रविवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि ये उत्तर प्रदेश जो उत्तम प्रदेश कहलाया जाना था आज 'हत्या प्रदेश' कहा जा रहा है. यहां लगातार हत्याएं हो रही हैं. अखिलेश ने कहा योगी सरकार कि नीति पर काम कर रही है. प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है. बेरोजगारी बढ़ रही है. आखिर लोगों की नौकरियां क्यों जा रही हैं? ऑटोमोबाइल सेक्टर का बुरा हाल क्यों हैं? अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था, अब सरकार बताए कि इस समिट से कितने बेरोजगारों को रोजगार मिला.
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण के दावे कागजी साबित हो रहे हैं, अपराधी बेखौफ हैं. बीजेपी राज में यूपी हत्या प्रदेश बन गया है. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी जमीनी स्तर पर काम कुछ काम नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- यूपी: सहारनपुर में दिनदहाड़े पत्रकार आशीष जनवाणी और उसके सगे भाई की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तम प्रदेश की जगह बन गया हत्या प्रदेश-
पत्रकार आशीष हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिवार को पांच-पांच लाख रुपये आर्थिक मदद का ऐलान किया है. बता दें कि रविवार सुबह मामूली कहासुनी के बाद सहारनपुर के माधव नगर में पत्रकार आशीष और इसके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी पड़ोसी फरार हो गए थे. वारदात के बाद से ही पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है. वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और जिले के आला अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.