लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) से डबल मर्डर का मामला सामने आया है. जहां घर में घुसकर आशीष जनवाणी (Ashish Janwani) नाम के पत्रकार और उनके भाई आशुतोष (Ashutosh) की हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद से ही पूरे इलाके में बवाल मचा हुआ है. वहीं इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और जिले के आला-अधिकारियों को मिलने के बाद वे सुरक्षा बल के साथ घटना स्थान पर पहुंचे हुए हैं. घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल (Investigation) में लग गई है.
खबरों के अनुसार आशीष के बगल में रहने वाले महिपाल नाम के पड़ोसी से किसी बात को लेकर रविवार की सुबह तू-तू मै-मैं हुई. महिपाल और आशीष के घर वालों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि महिपाल के घर वालों ने आशीष के घर में घुसकर गोलियों से दोनों भाईयों को भुन दिया. जिसके बाद परिवार वालें आशीष और आशुतोष को अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: पुरा: पत्रकार हत्या मामले में तीन जनजातीय नेताओं पर मामला दर्ज
घटना के बाद बिलखते परिवार वाले:
Journalist Ashish Janwani and his brother shot dead by unidentified assailants in Saharanpur. Police begin investigation. pic.twitter.com/NsWtcrDhxO
— ANI UP (@ANINewsUP) August 18, 2019
बता दें कि मृतक आशीष जनवाणी, हिन्दुस्तान समाचार पत्र में अपने सेवा दे चुके हैं और अभी हाल ही में दैनिक जागरण से जुड़े थे. पत्रकार आशीष के बारे में बताया जा रहा है कि उनके पिता जी की कुछ साल पहले ही निधन हो चुका है. ऐसे में पूरे परिवार कार खर्च इनके ऊपर ही निर्भर था. क्योंकि घर में कमाने वाले वे अकेले थे.