Awadh Ojha Join AAP : मशहूर यूपीएससी कोच अवध ओझा ने राजनीति में एंट्री ले ली है. उन्होंने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में प्रवेश किया.अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा शहर के रहने वाले हैं. वह अपनी अनूठी शिक्षण शैली के लिए प्रसिद्ध हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई मोटिवेशनल वीडियो हैं.
सोशल मीडिया पर उनका बहुत बड़ा फैन बेस है. ओझा सोशल मीडिया पर 'ओझा सर' के नाम से मशहूर हैं. वह आए दिन अपने भाषणों और बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. हालांकि फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनका अपना अकाउंट नहीं है, लेकिन वह काफी लोकप्रिय हैं. ये भी पढ़े:Aam Aadmi Party Foundation Day: आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर केजरीवाल और आतिशी ने दी सभी को बधाई
यूपीएससी कोच अवध ओझा ने की आम आदमी पार्टी ज्वाइन
दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर शिक्षा क्षेत्र के दिग्गज श्री अवध ओझा जी आज आम आदमी पार्टी परिवार का हिस्सा बन रहे हैं। हमारे प्रयासों को और आगे बढ़ाने के लिए AAP परिवार में उनका स्वागत है। LIVE https://t.co/X8e6W94JZ7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 2, 2024
अवध ओझा सर कई वर्षों से यूपीएससी छात्रों को पढ़ा रहे हैं. वह शिक्षण के प्रति अपने अनूठे दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं. उनके पढ़ाने का अंदाज छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
अवध ओझा ने इस दौरान कहा की ,' केजरीवाल और सिसोदिया का धन्यवाद , इन्होने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा पर काम करने का मौका दिया है. शिक्षा परिवार और राष्ट्र की आत्मा है. जितने भी देश महान हुए, उनकी पुष्ट्भूमि में शिक्षा का योगदान रहा. उन्होंने कहा की राजनीति में आकर शिक्षा का विकास ये मेरा उद्देश्य है.
इस दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा की ,' अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में एक जाना माना नाम है. जिन्होंने लाखों, करोड़ो युवाओं को, बच्चों को शिक्षा दी, रोजगार के लिए तैयार किया. केजरीवाल ने कहा की उनके वीडियो में वे न केवल शिक्षा के लिए बल्कि वे लोगों को जीवन जीने के लिए भी प्रेरणा देते है.
.