नई दिल्ली। उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (RLSP) गुरुवार को औपचारिक रूप से महागठबंधन में शामिल हो गई. दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर में पार्टी नेता अहमद पटेल, शक्ति सिंह गोहिल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) तेजस्वी यादव, हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) नेता जीतनराम मांझी की मौजूदगी में आरएलएसपी महागठबंधन का हिस्सा बनी. इस दौरान कुशवाहा ने कहा कि हमने कहा था कि हमारे पास कई विकल्प हैं और यूपीए उनमें से एक थी. राहुल गांधी और लालू प्रसाद मेरे महागठबंधन में शामिल होने की एक वजह रहे लेकिन सबसे बड़ा कारण बिहार के लोग हैं.
Leaders of Mahagathbandhan in Bihar, including Hindustani Awam Morcha (HAM) leader Jitan Ram Manjhi, RJD leader Tejashwi Yadav and Congress leaders Ahmed Patel and Shaktisinh Gohil in Delhi. pic.twitter.com/apmwLHsu1U
— ANI (@ANI) December 20, 2018
कांग्रेस ने कहा कि कुशवाहा के यूपीए में शामिल होने से बिहार में हमारे गठबंधन को ताकत मिलेगी. हालांकि कांग्रेस का कहना है कि बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर यूपीए के घटक दलों में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
गौरतलब है कि कुशवाहा ने हाल ही में नरेंद्र मोदी सरकार से इस्तीफा दिया था और एनडीए से अलग होने की घोषणा की थी. इस दौरान उन्होंने मोदी पर बिहार को धोखा देने का आरोप लगाया था. कुशवाहा ने कहा था कि मोदी के कामकाज की शैली अपारदर्शी और अलोकतांत्रिक है. यह भी पढ़ें- चिराग पासवान ने अब नोटबंदी पर उठाए सवाल, पीएम मोदी-जेटली से मांगा ब्योरा
Upendra Kushwaha, RLSP Chief on joining Bihar #Mahagathbandhan: We had said that we have many options and UPA was one of them. The wholeheartedness shown by Rahul Gandhi and Lalu Yadav is one of the reasons I joined but the biggest reason I'm here is the people of Bihar. pic.twitter.com/tcfGPN4to2
— ANI (@ANI) December 20, 2018
आरएलएसपी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के बाद मोदी से अलग होने वाला एनडीए का दूसरा सहयोगी पार्टी थी. कुशवाहा ने यह भी कहा था कि केंद्रीय मंत्रिमंडल महज एक रबर स्टैंप बनकर रह गया है.