UP Election 2022: ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
ओम प्रकाश राजभर (Photo Credits Instrgram)

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समाजवादी पार्टी (SP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. यूपी चुनाव को लेकर ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) का बयान आया है. लखनऊ में अखिलेश यादव और दूसरे अन्य नेताओं के साथ हुई मीटिंग के बाद उन्होंने कहा कि हमने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को उत्तर प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनाने का संकल्प लेकर जा रहे है. वहीं उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पर राजभर ने कहा कि “हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीके से सूची जारी होगी.