Karhal By Election: उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चहेरे भाई तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित किया हैं. सोमवार को तेज प्रताप सिंह यादव ने अखिलेश यादव समेत परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया. उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सपा सात सीटों पर चुनाव लड़ रही है और दो सीट कांग्रेस के खाते में गई है. जिन सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.
अखिलेश ने 2024 का लोकसभा चुनाव में कन्नौज से चुनाव लड़ा था. चुनाव जीतने के बाद एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से यह सीट खाली हुई थी. यह भी पढ़े: By-elections in Uttar Pradesh: यूपी उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग; 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
तेज प्रताप सिंह यादव ने करहल से भरा नामांकन:
#WATCH | Mainpuri, Uttar Pradesh: SP candidate from Karhal Assembly seat, Tej Pratap Singh Yadav files his nomination for the Assembly by-elections.
(Video: District Information Officer) pic.twitter.com/oQoFFaNTfy
— ANI (@ANI) October 21, 2024
करहल से अवनीश कुमार शाक्य BSP के उम्मीदवार:
वहीं इस सीट से बीएसपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा ने इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए अवनीश कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया है.
यूपी के इन 9 सीटों पर हो रहे हैं चुनाव:
उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें गाजियाबाद सदर सीट, प्रयागराज की फूलपुर सीट, कानपुर की सीसामऊ सीट, मैनपुरी की करहल सीट, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट, मिर्जापुर की मझवां सीट, अलीगढ़ की खैर सीट, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल है। हालांकि, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव अभी नहीं होगा.
9 सीटों पर 13 नवंबर को हैं चुनाव
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। भारतीय चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने के लिए तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. चुनाव आयोग के अनुसार, 9 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। जबकि, 23 नवंबर को उपचुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.