By-elections in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 13 नवंबर को राज्य की 9 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. हालांकि, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर अभी उपचुनाव नहीं कराया जाएगा. मिल्कीपुर को छोड़कर बाकी सभी 9 सीटों पर वोटिंग एक साथ होगी. इन सीटों में कटेहरी, खैर, गाजियाबाद शहर, मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और फूलपुर शामिल हैं.
इसके अलावा मिर्जापुर की मझवां और मैनपुरी की करहल सीटों पर भी 13 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी, जब नतीजों का ऐलान किया जाएगा.
इस बार के उपचुनाव में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी ताकत झोंकने के लिए तैयार हैं, जिससे चुनावी माहौल गरमाने लगा है. इन चुनावों का नतीजा उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभा सकता है.