Bypolls 2024 Schedule: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है, साथ ही 13 राज्यों की 2 लोकसभा सीटों और 47 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट (वायनाड) पर उपचुनाव होंगे. इसके अलावा, 20 नवंबर को उत्तराखंड की 1 विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट (नांदेड़) के लिए भी उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. इन चुनावों से राज्यों और देश के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं.
इनमें वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई, जबकि नांदेड़ विधानसभा सीट कांग्रेस सांसद के निधन के कारण रिक्त हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही 50 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान
Bye Elections to 47 Assembly Constituencies & 1 Parliamentary Constituency (Wayanad) in Kerala on 13th Nov
Bye Polls to 1 Assembly Constituency in Uttarakhand on 20th Nov
Bye Elections to 1 Parliamentary Constituency (Nanded) in Maharashtra on 20th Nov
Counting on 23rd Nov pic.twitter.com/NCxkneYL4X
— ANI (@ANI) October 15, 2024
जिन 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, पंजाब की 4, कर्नाटक की 3, केरल की 3, मध्य प्रदेश की 2, सिक्किम की 2, गुजरात की 1, उत्तराखंड की 1 और छत्तीसगढ़ की 1 सीट शामिल हैं.
इन उपचुनावों के नतीजे कई राज्यों में सत्ताधारी दलों के भविष्य को तय करेंगे और राष्ट्रीय राजनीति में भी इनका प्रभाव पड़ेगा.