UP New Cabinet: 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के साथ कई मंत्री भी लेंगे शपथ, नए मंत्रिमंडल इन नेताओं को  मिल सकता है मौका
सीएम योगी (Photo Credit: CM Yogi Office Twitter Handle)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी बीजेपी अब सूबे में नई सरकार के गठन की तैयारियों में जुटी है. मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का नाम पहले से तय है लेकिन मंत्रिमंडल पर गहन मंथन चल रहा है. योगी 2.0 में पुरानों के साथ-साथ कई नए चेहरे देखने मिलेंगे. सीएम योगी के साथ 25 मार्च को मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई मंत्री भी शपथ लेंगे. योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी का समारोह इस बार भव्य बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. बीजेपी अपनी जीत की तरह इस शपथ ग्रहण को भी एतिहासिक बनाना चाहती है. UP: योगी के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, इकाना स्टेडियम में तैयारी शुरू.

योगी 2.0 में किन किन दिग्गजों को जगह मिलेगी इसे लेकर योगी आदित्यनाथ की गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ बातचीत हो चुकी है. मंत्रियों की सूची लगभग फाइनल हो चुकी है. इस बार योगी कैबिनेट में युवाओं और महिलाओं को खास स्थान मिल सकता है. पार्टी का मानना है कि विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के पीछे युवाओं और महिलाओं का काफी अहम योगदान रहा है.

इसके अलावा 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों की झलक भी नए योगी 2.0 में देखने को मिल सकती है. योगी मंत्रिमंडल में तमाम समीकरणों से लेकर हर वर्ग की झलक देखने को मिलेगी.

इन्हें मिल सकता है मौका

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है, उनमें बृजेश पाठक, बेबीरानी मौर्य, आशुतोष टंडन, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, असीम अरुण, सिद्धार्थनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, नंदगोपाल, जयप्रताप सिंह, अनिल राजभर का नाम शामिल हैं. इसके अलावा कुछ नए चेहरों जिन्हें मौका मिल सकता हैं अजीत पाल, अंजुला माहौर, राजेश्वर सिंह, मनोहरलाल कोरी, प्रतिभा शुक्ला, मनीषा अनुरागी, विपिन वर्मा , धर्मपाल सिंह, बृजेश सिंह, कृष्णा पासवान, राजीव सिंह, योगेंद्र उपाध्याय, अमित अग्रवाल और जयप्रकाश निषाद सहित कई अन्य नाम भी मंत्रिमंडल में शामिल होने की दौड़ में शामिल हैं.

बेहद भव्य होगा शपथ ग्रहण

योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह को भव्य बनाने की व्यापक तैयारी जारी है. जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को शपथग्रहण में निमंत्रण भेजा जाएगा. कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहेंगे.

विपक्षी दलों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव, बसपा से मायावती समेत तमाम दिग्गजों को भी निमंत्रण भेजा गया है. इस शपथ ग्रहण में करीब 70 हजार लोगों के मौजूद रहने की संभावना है.