UP MLC Election Results 2020: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP MLC Results) की 11 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती आज सुबह से जारी है. खंड स्नातक (Graduate Constituency) की 5 और खंड शिक्षक (Teachers Constituency) निर्वाचन क्षेत्र की 6 सीटों के लिए मतगणना हो रही हैं, वहीं वोटों की गिनती को लेकर जो ताजा अपडेट हैं. उसके अनुसार 11 सीटों में तीन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के 3 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं एक सीट पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की जीत हुई हैं. फिलहाल वोटों की गिनती अभी भी जारी हैं.
उत्तर प्रदेश के 11 विधानसभा सीटों में तीन सीटों पर बीजेपी से जीते हुए उम्मीदवारों के नाम हैं. उमेश द्विवेदी, श्रीशचंद्र शर्मा और हरि सिंह ढिल्लों. जिन्हें लखनऊ, मेरठ और बरेली-मुरादाबाद शिक्षकों के निर्वाचन क्षेत्र से जीत मिली हैं. वहीं वाराणसी से समाजवादी पार्टी से लाल बिहारी यादव को जीत मिली हैं. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश का चुनावी संग्राम: विधान परिषद 11 सीटों के लिए मतदान जारी, बीजेपी-सपा में टक्कर
बता दें कि यह चुनाव बीजेपी के लिए नतीजे काफी अहम हैं. पार्टी विधान परिषद में संख्या बल बढ़ाना चाहती है. 100 सदस्यों के सदन में अभी भारतीय जनता पार्टी के 19 प्रतिनिधि ही हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के पास 52 का संख्याबल है.