UP: केशव प्रसाद मौर्य को मात देने वाली पल्लवी पटेल के पति ने दिया इस्तीफा, मतभेद की सुगबुगाहट

पंकज पटेल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे. उन्होंने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दिया है. कहा जा रहा है कि पंकज पटेल और राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के बीच मतभेद चल रहा है, हालांकि अभी यह सिर्फ संभावना जताई जा रही है.

पंकज पटेल व पल्लवी पटेल

8 मई: यूपी विधानसभा चुनाव  2022 में केशव प्रसाद  मौर्य को हराने वाली विधायक पल्लवी पटेल के पति पंकज पटेल ने अपनी पार्टी अपना दल कमेरावादी से इस्तीफा दे दिया है. पंकज पटेल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे. उन्होंने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दिया है. कहा जा रहा है कि पंकज पटेल और राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल के बीच मतभेद चल रहा है, हालांकि अभी सिर्फ इसकी संभावना जताई जा रही है. पंकज पटेल निरंजन की शादी सोनेलाल पटेल की बेटी पल्लवी पटेल से हुई है. पंकज पटेल शादी के पहले से ही संघ परिवार से जुड़े रहे हैं. वे संघ के पूर्णकालिक सक्रिय सदस्य रह चुके हैं. MP में कांग्रेस के लिए सिंधिया कोई चुनौती नहीं: दिग्विजय सिंह

पिछले साल अक्टूबर में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत को लेकर परिवार में कलह मची थी. सोनेलाल पटेल की दो बेटियां अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच पहले से ही सियासी वर्चस्व के लिए मतभेद  नजर आया था. आपको बता दें कि बीजेपी (BJP) से गठबंधन वालीं अनुप्रिया पटेल पल्लवी पटेल की सगी बहन हैं. उनके पिता सोनेलाल यूपी के बड़े नेता थे. उन्होंने ही अपना दल की स्थापना की थी. 2009 में सोनेलाल के निधन के बाद उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने पार्टी की कमान संभाली और उसे आगे बढ़ाया.

2014 में मोदी लहर के बीच मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव जीत गई. इसके बाद उन्होंने अपना दल से ने बगावत कर दी. अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया. दिसंबर 2016 में अनुप्रिया पटेल ने एक नई पार्टी बनाई, जिसका नाम रखा "अपना दल (सोनेलाल).. अपना दल दो गुटों में बट चुका था. दूसरा गुट कृष्णा पटेल का है, जिसकी कमान कृष्णा पटेल और उनकी बेटी पल्लवी पटेल के पास है.

Share Now

\