लखनऊ. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. लखनऊ में योगी द्वारा बुलाई गई बैठक में सूबे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री ने लखनऊ में हुई हिंसा पर नाराजगी व्यक्त की है और अफसरों को तलब किया है.दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह भी एक हाई लेवल बैठक की. इस दौरान अफसरों ने उन्हें ताजा हालात से अवगत कराया.
रिपोर्ट की मानें तो सूबे के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव, डीजीपी ओपी सिंह को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए कहा है. इसके साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. अफवाह फैलाने वालों पर भी सीएम योगी ने अफसरों से कार्रवाई करने के लिए कहा है. यह भी पढ़े-CAA Protest: दिल्ली के बाद लखनऊ में भी सुलगी प्रदर्शन की आग, जलाई गई कई गाड़िया-जमकर हुई पत्थरबाजी
लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath: I have called a meeting over this. You cant indulge in violence in name of protest. We will take strict action against such elements. Will seize property of those found guilty and compensate damage to public property. #CitizenshipAmendmentAct pic.twitter.com/6jxuXDLWDt
— ANI UP (@ANINewsUP) December 19, 2019
ज्ञात हो कि यूपी के लखनऊ में नागरिकता कानून के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लखनऊ के एसएसपी ने मीडिया से बातचीत में जानकारी देते हुए कहा कि हिंसक प्रदर्शन के बाद अलग-अलग इलाकों से 40-50 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.