UP Bypolls Results 2022: मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव तो खतौली विधानसभा सीट से BJP आगे, रामपुर में चल रही है कांटे की टक्कर
सीएम योगी व अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही रामपुर और खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के रुझान आने शुरू हो गए हैं. मैनपुरी से सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आगे चल रही हैं तो वहीं, बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी आगे.  रामपुर में चल रही है कांटे की टक्कर चल रही हैं.  मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें दो महिलाएं हैं. वहीं खतौली विधानसभा क्षेत्र से 14 व रामपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. खतौली से चार महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही .

मतदान केंद्रों पर इस बार कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे.  बीएसएफ, आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात थे. जिले की पुलिस मतदान केंद्रों के अंदर नहीं लगाई गई . उसे जगह-जगह चेकिंग के लिए लगाया गया .

खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा और सपा-रालोद गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. पूर्व विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद खतौली सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भाजपा ने विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा है.

रामपुर सीट पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने सपा के करीबी असीम रजा मैदान में हैं. मैनपुरी और रामपुर सीट पर सपा की प्रतष्ठिा दांव पर लगी है. जबकि खतौली पर सपा रालोद गठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं.

सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है. कांग्रेस और बसपा ने इस चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतार रहे हैं और न ही किसी को समर्थन की घोषणा की है.