UP BY-Election 2020:  BJP ने उप्र विधानसभा उपचुनावों के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची, अमरोहा से चेतन चौहान की पत्नी को दिया टिकट
भाजपा (Photo Credits: PTI)

भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपने छह उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. पार्टी ने अपने दो दिवंगत नेताओं की पत्नियों को टिकट दिया है.

पूर्व क्रिकेटर और राज्य सरकार में मंत्री रहे चेतन चौहन (Chetan Chauhan) के निधन से खाली हुई नौगांवा सादात विधानसभा सीट से उनकी पत्नी संगीता चौहान (Sangeeta Chauhan) को उम्मीदवार बनाया गया है. चौहान का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था. इसी प्रकार पार्टी ने बुलंदशहर सदर सीट से पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को मैदान में उतारा है. वीरेंद्र सिंह के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी.

गौरतलब है कि विधायकों के निधन तथा अन्य कारणों से रिक्त हुई नौगावां सादात (अमरोहा), बुलंदशहर, टुंडला (फिरोजाबाद), स्वार (रामपुर), बांगरमऊ (उन्नाव), घाटमपुर (कानपुर देहात), मल्हनी (जौनपुर) और देवरिया सदर सीट पर उपचुनाव होने हैं. टुंडला से पार्टी ने प्रेमपाल धनगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर से उपेंद्र पासवान और मल्हनी से मनोज सिंह को टिकट दिया है. भाजपा विधायक जन्मेजय सिंह के निधन से खाली हुई देवरिया सदर सीट पर पार्टी ने अभी तक कोई नाम तय नहीं किया है. यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह चरम पर

उत्तर प्रदेश की इन छह सीटों के अलावा भाजपा ने कर्नाटक की दो और नगालैंड की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. उत्तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए तीन नवंबर को मतदान होगा। इन सात सीटों में केवल मल्हनी सीट ही समाजवादी पार्टी के पास थी. बाकी छह सीटों पर भाजपा का कब्जा था. इन सीटों पर मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी. इसी दिन बिहार विधानसभा चुनाव के लिये भी मतगणना होनी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)