UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां जीत को लेकर अभी से ही गुडा-गणित करने लगी हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) उत्तर प्रदेश के दौरान पर हैं. मंगलवार को उन्होंने फैजाबाद में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी के साथ ही समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. इसी बीच पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ओवैसी की मौजूदा में एआईएमआईएम में शामिल हुई.
शाइस्ता परवीन के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें एआईएमआईएम प्रयागराज के पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती हैं. वहीं एआईएमआईएम में शामिल होने के बाद शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) ने कहा एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी के देश के प्रति प्रेम और संविधान के प्रति आस्था और अल्पसंख्यकों-दलित के प्रति प्रेम को देखते हुए एआईएमआईएम में शामिल हो रही है. यह भी पढ़े: UP Assembly Election 2022: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, ओपी राजभर की पार्टी के साथ है गठबंधन
Live: AIMIM President Barrister @asadowaisi addressing the media in Faizabad, Uttar Pradesh. https://t.co/DPhfB6Ilbo
— AIMIM (@aimim_national) September 7, 2021
ओवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य की 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उनकी कोशिश होगी की इस चुनाव में बीजेपी को हराया जा सका. इसके लिए एआईएमआईएम राज्य के दलित और पिछड़े वर्ग को प्राथमिकता के साथ टिकट देगी और 100 सीटों में 60 सीट जीतकर आएगी.