नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इस बीच सत्ताधारी बीजेपी और सूबे की प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज होती जा रही है. जहां एक ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने छोटे दलों और बीजेपी के बागी नेताओं को मिलाकर खूब उत्साहित है तो वहीं बीजेपी भी सत्ता में फिर आने के लिए लखनऊ से दिल्ली तक मंथन कर रणनीति बनाने में जुटी है. UP Election 2022: सपा में शामिल हुए योगी सरकार के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान, कहा- हम अखिलेश भईया के साथ गरीबों की सरकार बनाएंगे
एक दिन पहले ही बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को उनके गढ़ गोरखपुर से मैदान में उतारने का ऐलान कियF%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fpolitics%2Fup-assembly-election-2022-will-sp-chief-akhilesh-yadav-be-able-to-beat-team-yogi-with-help-of-rebel-bjp-workers-read-political-analysis-1173578.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">