UP Election 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान- BJP के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, जीत के बाद बनाएंगे सरकार
संजय निषाद पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी यूपी चुनाव (Photo Credits: ANI/PTI)

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. जीत को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे से गठबंधन करना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को निषाद पार्टी (Nishad Part) की तरफ से यूपी चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान हुआ है. पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि उनकी पार्टी यूपी 2022 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी (BJP)  के साथ मिलकर लड़ेगी. चुनाव में जीत के बाद हम बीजेपी के साथ मिलकर राज्य में सरकार बनाएंगे.

संजय निषाद इस ऐलान से पहले सोमवार की रात गृहमंत्री अमित शाह के  साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास स्थान पर मुलकात की थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के साथ ही बीजेपी गठबंधन को जीत दिलाने की रणनीति पर चर्चा हुई. बैठक में सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर जल्द से जल्द समाधान पर भी बात हुई. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में SP-BSP को टक्कर देने के लिए BJP अध्यक्ष नड्डा ने सांसदों को दिया गुरु मंत्र

निषाद पार्टी यूपी में बीजेपी के साथ लड़ेगी चुनाव:

बता दें कि निषाद पार्टी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय पार्टी हैं. जिसके मुखिया संजय निषाद है. उनकी पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी. जो इस बार के चुनाव में भी बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने के बारे में ऐलान किया है. खबर है कि उनकी पार्टी राज्य की 70 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी के सामने अपनी मंशा जाहिर की है.