उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित 10 लोगों के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज
बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Photo Credit: IANS)

लखनऊ. उन्नाव रेप (Unnao Rape) मामले में हुए सड़क  सड़क हादसे में पीडित लड़की की चाची और मौसी की मौत हो गई थी. जबकि स्वयं पीड़िता को भी गंभीर चोटें आयी थी. जिसका पूरा शक बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) पर जा रहा था. अब इस मामले में पीड़िता के चाचा ने इस सड़क हादसे के लिए विधायक को जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ हत्या और हत्या की साजिश का मामला दर्ज करा दिया है. इस एफआईआर में विधायक (Kuldeep Singh Sengar) के साथ विधायक के भाई के मनोज सिंह का नाम भी दर्ज कराया गया है. बता दें कि पीड़िता के चाचा रायबरेली की एक जेल में बंद हैं.

इस एफआईआर में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar), उनके भाई मनोज सेंगर भी नामजद हैं. इसमें 10 नामजद और 15-20 अन्य अज्ञात के खिलाफ के केस दर्ज है. भारतीय दंड संहिता की 302, 307, 506 120B की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. यह भी पढ़े-उन्नाव रेप केस: अखिलेश यादव ने सड़क हादसे पर उठाये सवाल, कहा-यूपी सरकार की भाषा बोल रही है पुलिस

बता दें कि इस सड़क हादसे का शिकार हुई उन्नाव की रेप पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है. लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि एक्सिडेंट के कारण उसके फेफड़ों में चोट लगी है. कुछ समय के लिए पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया था. उसका ब्लड प्रेशर गिर रहा है. इसके अलावा पीड़िता के दाहिने कॉलर की हड्डी, दाईं ओर की कुछ पसलियां, दाहिने हाथ और दाहिने पैर में फ्रैक्चर है. यह भी पढ़े-प्रियंका गांधी ने उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे पर खड़े किए गंभीर सवाल, बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ को घेरा

सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) ने कहा है कि अगर उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता चाहती है तो उनकी सरकार रायबरेली मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार है. दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी और पीड़िता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पीड़िता और उसके वकील महेंद्र सिंह रविवार को दुर्घटना के बाद से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.

दूसरी तरफ इस घटना के बाद पीड़िता की मां ने इस एक्सीडेंट के पीछे साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह महज दुर्घटना नहीं थी बल्कि सबका सफाया करने की साजिश है.

गौरतलब है कि इस मामले पर सूबे के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) ने कहा, “पुलिस कह रही है कि दुर्घटना बारिश के कारण हुई, वे उन लोगों की भाषा बोल रहे हैं जो सरकार में उनके ऊपर बैठे हैं. समाजवादी पार्टी (SP) ने पीड़ितों की आवाज को तब उठाया, और आज संसद में भी ऐसा ही किया.

ज्ञात हो कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उन्नाव रेप (Unnao Rape) पीड़िता के साथ हुई सड़क दुर्घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.