नई दिल्ली. उन्नाव में बलात्कार के बाद आग के हवाले की गई पीड़िता ((Unnao Gang rape Victim) की हालत बहुत नाजुक है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. पीड़िता का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पीड़िता को बृहस्पतिवार शाम लखनऊ से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली लाकर सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताना चाहते है कि पीड़िता को इलाज के लिए गुरूवार को लखनऊ से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया है. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पीड़िता को एयरलिफ्ट कर राजधानी पहुंचाया गया है.
अस्पताल में ‘बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी’ विभाग के प्रमुख डॉ. शलभ कुमार ने कहा, ‘‘मरीज की हालत बहुत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है,’’उन्होंने बताया कि पीड़िता के महत्वपूर्ण अंग ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. दिल्ली यातायात पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीड़िता को बिना वक्त गंवाए एंबुलेंस से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए हवाई अड्डे से अस्पताल तक ‘‘ग्रीन कॉरीडोर’’ बनाया था. वही इससे पहले पीड़िता को अस्पताल देखने के लिए उसकी मां और बहन पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पहुंचीं थी. यह भी पढ़े-उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का सफदरजंग अस्पताल में होगा इलाज, दिल्ली एयरपोर्ट से अस्पताल लाने वाले एंबुलेंस ने 18 मिनट में तय की 13 किमी की दूरी
सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा, ‘‘ हमने मरीज के लिए अलग आईसीयू कक्ष बनाया है. चिकित्सकों का एक दल उसकी हालत पर लगातार नजर रख रहा है.’’ राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पुरे मामले के बाद यूपी के डीजीपी ओ.पी. सिंह से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसमें पीड़िता के मामला दर्ज करवाने की तारीख से अब तक की कार्रवाई का ब्योरा मांगा गया है. साथ ही यह भी पूछा है कि दुष्कर्म पीड़िता को सुरक्षा नहीं देने पर किन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.
(भाषा इनपुट के साथ)