उन्नाव रेप केस: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-यूपी में बीजेपी के एक विधायक ने बलात्कार किया, लेकिन मोदी ने एक शब्द तक नहीं बोला
देश में महिलाओं की सुरक्षा का मसला लगातार चर्चा में बना हुआ है. हैदराबाद और उन्नाव में हुए ताजा बलात्कार और फिर हत्या की घटनाओं के सामने आने के बाद भारत गुस्से में है. सभी लगातार सूबे की सरकार और केंद्र सरकार से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सहित कानून में कड़े बदलाव की मांग कर रहे हैं. जिससे आरोपियों में डर पैदा हो सके. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमला बोला है.
नई दिल्ली. देश में महिलाओं की सुरक्षा का मसला लगातार चर्चा में बना हुआ है. हैदराबाद (Hyderabad Rape and Muder Case) और उन्नाव में हुए ताजा बलात्कार (Rape) और फिर हत्या की घटनाओं के सामने आने के बाद भारत गुस्से में है. सभी लगातार सूबे की सरकार और केंद्र सरकार (Modi Government) से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सहित कानून में कड़े बदलाव की मांग कर रहे हैं. जिससे आरोपियों में डर पैदा हो सके. इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Election 2019) के प्रचार के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमला बोला है.
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक विधायक ने बलात्कार किया. उस बेटी का एक्सीडेंट तक करवा दिया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने एक शब्द तक नहीं बोला. ये सभी लोग ऐसे कर रहे हैं महिलाओं की सुरक्षा. यह भी पढ़े-उन्नाव रेप पीड़िता का आरोप- विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने ही एक्सीडेंट के जरिए रची थी मुझे मारने की साजिश
राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला-
उल्लेखनीय है कि उन्नाव में रेप का आरोप बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर लगा था. जिसके बाद काफी विवाद बढ़ा और पार्टी ने सेंगर को निकाल दिया था. इसी साल पीड़िता का रोड एक्पीसीडेंट भी हुआ था जिसपर भी काफी हंगामा विपक्ष ने मचाया था. इस सड़क हादसे का आरोप भी कुलदीप सिंह सेंगर पर ही लगा है.
गौरतलब है कि हाल ही में उन्नाव में हुए एक गैंगरेप के बाद पीड़िता को आरोपियों ने जिंदा जला दिया था. इस घटना में पीड़िता 90 फीसदी झुलस गई थी. पहले पीड़िता को इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे दिल्ली एयरलिफ्ट करके लाया गया था. डॉक्टरों की तमाम कोशिश के बाद भी पीड़िता को नहीं बचाया जा सका.