उन्नाव रेप केस: पीड़िता का बयान दर्ज करने AIIMS पहुंचे जज, अस्पताल में बनाया गया अस्थाई कोर्ट
बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Photo Credit: IANS)

नई दिल्ली. उन्नाव रेप केस (Unnao  Rape Case) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.इसे लेकर सरकार किसी तरह की कोताई नहीं बरतना चाहती है.इसी कड़ी में अब खबर है कि पीड़िता का बयान आज से दर्ज किया जाएगा. इसके लिए देश की राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS) में आज विशेष कोर्ट बैठने जा रही है. इसे लेकर सुनवाई के लिए जज एम्स अस्पताल पहुंच चुके है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्नाव रेप (Unnao  Rape) पीड़िता का बयान एक बंद कमरे में दर्ज किया जाएगा. वही इस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर  (Kuldeep Singh Sengar) और शशि सिंह की पेशी भी हुई है. बताना चाहते है कि पिछले शुक्रवार को हाईकोर्ट ने एम्स के ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Centre) में जाकर पीड़िता का बयान दर्ज करने की अनुमति दी थी.

ज्ञात हो कि यूपी के रायबरेली के पास 28 जुलाई को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद से ही उन्नाव रेप (Unnao  Rape) पीड़िता दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज करा रही है. यही कारण है कि कोर्ट ने एम्स में अस्थायी अदालत बनाकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया हुआ है. यह भी पढ़े-उन्नाव रेप केस: आरोपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप, पॉक्‍सो और अपहरण के आरोप तय

पीड़िता का बयान दर्ज करने AIIMS पहुंचे जज-

गौरतलब है कि इस मामलें की पीड़िता ने सन 2017 में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के खिलाफ कथित तौर पर रेप करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. रायबरेली में हुए भीषण सड़क हादसे में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. जो एम्स में अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है.दूसरी तरफ इस हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गयी थी. जबकि पीड़िता का वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था.