उन्नाव रेप केस: कुलदीप सिंह सेंगर को ले जाया जा रहा दिल्ली, पीड़िता और उसके वकील पर कहा- भगवान से कामना करता हूं वो ठीक हो जाएं
कुलदीप सिंह सेंगर (Photo Credits: ANI)

उन्नाव रेप केस (Unnao Rape Case) में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) और शशि सिंह को रविवार देर शाम सीतापुर जेल (Sitapur Jail) से दिल्ली (Delhi) ले जाया गया. दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में सोमवार को इन दोनों आरोपियों की पेशी होगी. सीतापुर जेल से बाहर निकलते वक्त कुलदीप सिंह सेंगर ने मीडिया से कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (BJP) का कार्यकर्ता था और मैं जिस दल में रहता हूं बहुत ईमानदारी से रहता हूं. सेंगर ने कहा कि हमें भगवान, उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) और सीबीआई (CBI) पर भरोसा है. पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप के सवाल पर सेंगर ने कहा कि आरोप लगाना बड़ा सरल काम है.

सेंगर ने कहा कि यह सब राजनीतिक साजिश है. यह उन राजनीतिक दल के लोगों की साजिश है जिनकी दुकानें बंद हो गई हैं. पीड़िता और उनके वकील की खराब तबियत पर कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि मैं भगवान से कामना करता हूं कि वो ठीक हो जाएं. दरअसल, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और शशि शिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) जारी किया था और उन्हें 5 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कोर्ट में पेश होने को कहा था. यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: आरोपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट, 5 अगस्त को पेश होने को कहा

देखें वीडियो-

इससे पहले सीबीआई ने शनिवार को कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ की. सीबीआई का तीन सदस्यीय दल सीतापुर जिला जेल गया था और कई घंटे तक सेंगर से पूछताछ की थी. दल के सदस्य शनिवार दोपहर में सीतापुर जेल गए थे. वहीं, उन्नाव रेप पीड़िता के दुर्घटना मामले में सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेंगर और अन्य आरोपियों के घरों पर रविवार को छापे मारे हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के चार जिलों लखनऊ, बांदा, उन्नाव, फतेहपुर में करीब 17 स्थानों पर छापे मारे गए.