उन्नाव रेप केस: आरोपी MLA कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने जारी किया प्रोडक्शन वारंट, 5 अगस्त को पेश होने को कहा
कुलदीप सिंह सेंगर (Photo Credits: Facebook)

उन्नाव रेप केस (Unnao Rape Case) में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट (Delhi's Tis Hazari Court) ने शनिवार को आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) और शशि शिंह के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) जारी किया और उन्हें 5 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कोर्ट में पेश होने को कहा है. इस मामले में सुनवाई सोमवार से फिर से शुरू की जाएगी. इससे पहले कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी शनिवार को पूरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई अंतत: 15 माह बाद पूरी हो गई. जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद तीनों हथियार लाइसेंस निरस्‍त करने का आदेश जारी कर दिया है.

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के नाम पर एक सिंगल बैरल बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर का लाइसेंस था. इन हथियारों के लाइसेंस को रद्द किए जाने की कार्रवाई पिछले 15 माह से जिला मजिस्‍ट्रेट के न्‍यायालय में चल रही थी. जिलाधिकारी ने लाइसेंस निरस्‍तीकरण की सुनवाई से पहले मीडिया को बताया था कि न्‍यायिक प्रक्रिया के तहत ही निरस्‍तीकरण की कार्रवाई की जाती है जिसमें दोनों पक्षों को सुनना होता है. यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस: आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के लिए BJP MLA आशीष सिंह ने जताई हमदर्दी, उनके विवादित बयान का वीडियो हुआ वायरल

मामले में सीबीआई जांच शुरू होने के बाद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी के बाद ही उनके सभी हथियार लाइसेंसों को निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई थी जो लम्बित थी.