Unlock 1: कोरोना संकट के बीच बिहार की नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन 5.0

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन 5.0 को लेकर शनिवार शाम गाइडलाइंस जारी की है. इसके अनुसार एक जून से 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा, हालांकि आर्थिक मुद्दे को ध्यान में रखकर सरकार ने इस दौरान अलग-अलग फेज में धीरे-धीरे छूट देने का निर्णय किया है.

Lockdown (Photo Credits: PTI)

पटना. देश में कोरोना महामारी (Coronavirus in India) का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन 5.0 को लेकर शनिवार शाम गाइडलाइंस जारी की है. इसके अनुसार एक जून से 30 जून तक  लॉकडाउन  रहेगा, हालांकि आर्थिक मुद्दे को ध्यान में रखकर सरकार ने इस दौरान अलग-अलग फेज में धीरे-धीरे छूट देने का निर्णय किया है.इस बीच पंजाब, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु के बाद अब बिहार (Bihar) की नीतीश सरकार (Nitish Govt) ने राज्य में लॉकडाउन (Lockdown 5.0) को 30 मई तक बढ़ाया है. लॉकडाउन के कारण बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासी मजूदरों का आना जारी है. जिसके चलते सूबे में कोरोना का संक्रमण भी काफी तेजी से फैल रहा है.

राज्य के मुख्य सचिव अमीर सुभानी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि कंटेनमेंट जोन में वर्तमान में लगाए गए लॉकडाउन नियमों को अगले महीने के अंत तक जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार ने विचार करने के बाद यह फैसला लिया है कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों को सूबे में लागू कराया जाएगा. यह भी पढ़ें-Unlock 1: केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा

बिहार सरकार द्वारा जारी बयान पढ़ें-

उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही पहले फेज में धार्मिक स्थल, सार्वजनिक पूजा स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य सेवाएं को 8 जून से खोलने की इजाजत दी जाएगी.

Share Now

\