Union Minister Smriti Irani Tests Positive For Covid-19: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव

'किसी तरह की घोषणा करने के लिए उससे जुड़े शब्द खोजना मेरे लिए थोड़ा कठिन है, फिलहाल मैं इसे सरल रखना चाहती हूं- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं और उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में आए हैं उनसे कहना चाहती हूं कि वे भी जल्द से जल्द अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें.'

स्मृति ईरानी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) की मार अब भी लोगों पर जारी जारी है. इस बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी इस जानलेवा वायरस के चपेट में आ चूकी हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किसी तरह की घोषणा करने के लिए उससे जुड़े शब्द खोजना मेरे लिए थोड़ा कठिन है, फिलहाल मैं इसे सरल रखना चाहती हूं- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं और उन सभी लोगों से जो मेरे संपर्क में आए हैं उनसे कहना चाहती हूं कि वे भी जल्द से जल्द अपना कोविड-19 टेस्ट करवा लें.'

इससे पहले हाल ही में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी कोरोना वायरस महामारी के चपेट में आ गए थे, लेकिन वो बेहतर इलाज के बाद अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. मुलायम के पुत्र और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें-देश की खबरें | लक्ष्मी हाथ पकड़कर या लालटेन के संग नहीं बल्कि कमल पर सवार होकर आती हैं : स्मृति का विपक्ष पर तंज

80 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का इलाज गुड़गांव (Gurugram) स्थित मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में किया गया था. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार रात एक तस्वीर ट्वीट कर कहा कि 'माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे.' तस्वीर में वरिष्ठ एसपी नेता मुलायम सिंह यादव एक विमान से उतरते नजर आ रहे थे. जबकि पूर्व सीएम अखिलेश यादव उनके पास खड़े नजर आ रहे थे.

Share Now

\