Video: एमएनएस चीफ राज ठाकरे के भाषण पर रामदास आठवले का बयान, कहा.. मस्जिद से लाउडस्पीकर निकालने की कोशिश करने पर हम उनको सबक सिखाएंगे
अमरावती की एक सभा में राज ठाकरे ने अपने चुनावी भाषण में कहा था की ,' अगर मेरे हाथ में सत्ता होती तो मस्जिदों पर एक भी लाउडस्पीकर नहीं दिखता. इसको लेकर अब आरपीआई के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने निशाना साधा है.
मुंबई, महाराष्ट्र: अमरावती की एक सभा में राज ठाकरे ने अपने चुनावी भाषण में कहा था की ,' अगर मेरे हाथ में सत्ता होती तो मस्जिदों पर एक भी लाउडस्पीकर नहीं दिखता. इसको लेकर अब आरपीआई के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने निशाना साधा है.
आठवले ने कहा की ,' मस्जिद के लाउड स्पीकर हट नहीं सकते और राज ठाकरे की सरकार भी आ नहीं सकती. कितने भी साल हो जाएंगे तो राज ठाकरे सत्ता में नहीं आ सकते, उनका केवल एक ही एमएलए चुनकर आता है और वो भी अपने दम पर. उन्होने कहा की ऐसे लाउडस्पीकर नहीं हटा सकते है. आठवले ने कहा की ,' मैंने आतंकवादी मुसलमानों को लेकर विरोध किया था, लेकिन देश पर प्रेम करनेवाले मुसलमान, भारत के संविधान पर प्रेम करनेवाले मुसलमान है, ऐसे मुसलमानों का विरोध करना ठीक नहीं है. ये भी पढ़े:Maharashtra Elections 2024: MNS ने जारी की 45 उम्मीदवारों की लिस्ट, राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम से लड़ेंगे चुनाव
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान
उन्होंने कहा की मस्जिद में एक या दो मिनट का अजान होता है, उसके लाउड स्पीकर निकालने के पीछे क्यों पड़ रहे है. लाउडस्पीकर हटाने की बजाएं गरीब हटाओ, भ्रष्टाचार को हटाओ, जातिवाद जैसे विषमता को हटाने का काम राज ठाकरे ने करना चाहिए. आठवले ने कहा की ,' 140 से 145 उम्मीदवार खड़ा करने से कुछ नहीं होता, उनकी पार्टी एक या दो भी उम्मीदवार चुनकर आएंगे की नहीं पता नहीं. राज ठाकरे का इस तरह से बार बार इस मुद्दे को लेकर बयान देना ठीक नहीं है. अगर उन्होंने मस्जिद के लाउडस्पीकर उतारने की कोशिश तो उनकी पार्टी लाउडस्पीकर निकालने वालों को सबक सिखाएगी.