बीजेपी ने अपने राज्यसभा सांसदों को मंगलवार के लिए जारी किया व्हिप, कहा-सरकार का करें समर्थन 
भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. बीजेपी ने राज्यसभा (Rajya Sabha) के अपने सभी सांसदों को एक तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. इसके साथ ही सभी सांसदों से कहा है कि मंगलवार यानि कल सदन में मौजूद रहें और सरकार के रुख का समर्थन करें. ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देंगी. वही दूसरी तरफ बीजेपी ने आम बजट को लेकर सोमवार को कहा कि यह ‘सबका साथ, सबका विकास का बजट’ है और इस बजट से सभी वर्गों के सपने पूरे होंगे. लोकसभा में बजट पर सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की अपराजिता सारंगी ने कहा कि इस बजट में प्रौद्योगिकी के माध्यम से आम लोगों के विकास का रास्ता तैयार किया गया है.

इस बजट को लेकर चर्चा में शामिल मुंबई से बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि यह ‘सबका साथ, सबका विकास का बजट’ है और इसमें युवा, किसान और कारपोरेट सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखा गया है. यह भी पढ़े-Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लंबे बजट भाषण पर मांगी माफी

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को लोकसभा (Lok Sabha) में बजट पेश किया था. मोदी सरकार (Modi Govt) का यह बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है.