नई दिल्ली. आज सुबह 11 बजे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) मोदी 2.0 सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. मोदी सरकार (Modi Govt) दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटी है, इसलिए लोगों को इस बार बजट से बहुत सारी उम्मीदें हैं. आम जनता को उम्मीद है कि मोदी सरकार (Modi Govt) ऐसे कदम उठाएगी जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार आए. ताकि, रोजगार के अवसर बढ़े. जानकारी के अनुसार बजट तैयार करने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) का साथ देश के कई दिग्गज अधिकारियों ने दिया है.
वित्त मंत्री निर्मला (Nirmala Sitharaman) के सामने सरकार की लोकप्रिय योजनाओं के लिए धन जुटाना एक चुनौती होगी. बताना चाहते है कि देश में रोजगार 45 साल के निचले स्तर पर है. यह भी पढ़े-Budget 2019: रामराज्य में कैसे लिया जाता था टैक्स, जानें मशहूर कवि कुमार विश्वास की जुबानी
मोदी 2.0 सरकार (Modi government 2.0) का पहला बजट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वित्त मंत्री को इस बजट में अर्थव्यवस्था की बहुत सारी चुनौतियों से निपटना है. देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था में सुस्ती जैसे हालात हैं, अगर इस पर काबू नहीं किया ता ये मंदी के हालात में बदल सकते हैं.
बताना चाहते है कि निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) पर इकोनॉमी से सुस्ती दूर करने और कृषि, निवेश, कंजम्पशन को धक्का देने का दवाब भी है. लेकिन इन सबके बीच अलग-अलग तबकों को राहत भी मिल सकती है. यह भी पढ़े-Budget 2019: मोदी सरकार 5 जुलाई को पेश करेगी बजट, इनकम टैक्स में हो सकते हैं ये बदलाव
ज्ञात हो कि अर्थव्यवस्था में रूरल स्लोडाउन की स्थिति बनी हुई है, कन्जम्प्शन और डिमांड के मोर्चे पर भी मुश्किलें बनी हुई हैं. ऐसे में उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इसके लिए कई ऐलान कर सकती हैं.
वही मोदी सरकार (Modi Govt) का जोर जहां रूरल और सोशल स्कीम्स पर बना रहने की उम्मीद है, वहीं बजट में ‘जल’ से जुड़ी योजनाओं का ऐलान हो सकता है. मीडिया में आ रही खबरों की मानें तो बजट में 2024 तक हर घर को पाइप्ड वाटर की सप्लाई की योजना को भी जगह मिल सकती है.