नागपुर: केन्द्रीय कृषि मंत्री (Union Agriculture Minister) राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) ने शुक्रवार को इस बात से इंकार किया कि नोटबंदी (Demonetization) के कारण किसान बीज खरीदने से वंचित रह गये. कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) की एक रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के कारण नकदी की किल्लत से किसान बीज नहीं खरीद सके थे.
कुछ मीडिया चैनलों एवं समाचार पत्रों द्वारा यह खबर चलाई जा रही है कि कृषि विभाग ने यह माना है कि किसानों पर नोटबंदी का बुरा असर पड़ा था और किसान कैश की किल्लत के कारण बीज नहीं खरीद पाए थे। यह वास्तविक तथ्यों के बिल्कुल विपरीत है। वास्तविक तथ्य ये हैं। pic.twitter.com/JfPLpiDh82
— Radha Mohan Singh (@RadhamohanBJP) November 21, 2018
यह भी पढ़ें: दिल्ली: झाड़ियों से मिला 24 साल के युवक का शव, आंख और कान गायब
केन्द्रीय मंत्री ने एग्रो विजन एक्जीविशन (Agro Vision Exhibition) में कहा कि बीजों को खरीदने के लिये चलन से बाहर किये गये नोटों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध नहीं था. आंकड़े बताते हैं कि नोटबंदी के बाद, पहले के साल की तुलना में बीजों की खरीद में इजाफा हुआ था.